कैंचीधाम से नयना देवी नैनीताल दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू ।
नैनीताल – भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के दौरे पर हैं, जहां वे कई धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। उनके आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
सुबह राष्ट्रपति मुर्मु सबसे पहले नयना देवी मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राजभवन नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया। इसके उपरांत वे कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक ध्यान और पूजा की।
इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला कुमाऊँ विश्वविद्यालय पहुंचा, जहां वे विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रहीं। समारोह में राष्ट्रपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग देश निर्माण में करना चाहिए।
दीक्षांत समारोह में इस वर्ष 16,000 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें से 18 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए। यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रपति ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की।
कार्यक्रमों के समापन के बाद राष्ट्रपति दोपहर में राजभवन लौटीं, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनसे भेंट की। अनुमान है कि वह दोपहर 2:30 बजे नैनीताल से प्रस्थान करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु का यह दौरा उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदेश की सांस्कृतिक और शैक्षणिक पहचान को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Lakiwinph is pretty good, have a lot of fun games they are quick to load and the support is pretty decent too. Recommend giving Lakiwinph a shot! lakiwinph