उक्रांद ने किया सदस्यता अभियान शुरू, उत्तराखण्ड के युवाओं का रोजगार पर पहला हक़ हो।
यह ख़बर पढ़ें – बालाजी फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर! 45 यूनिट रक्त एकत्रित कर कार्यक्रम समाप्त
देहरादून -: बीते रविवार को सरस्वती विहार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। नेताओं ने कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में युवाओं से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया गया। पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी, प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, संतोष भंडारी आदि ने अपने अलग-अलग संबोधन में कहा कि प्रदेश के मूल निवासियों का रोजगार पर पहला हक है, उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने अधिकार को हासिल करने की लड़ाई उन्हें एकजुट होकर ख़ुद ही लड़नी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि आज प्रदेश का युवा नशे की लत का शिकार हो रहा है। प्रदेश में शासन करने वाली सरकारें बच्चों के भविष्य के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश पर इतना कर्ज हो चुका है कि आज प्रत्येक व्यक्ति अपनी आय से कई गुना अधिक का कर्जदार हो गया है। इस प्रकार की सभी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए उक्रांद के समर्थन में एकजुट होना चाहिए।
यह ख़बर पढ़ें – पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव! शनिवार को हुई थी लापता
इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए लोगों को सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। इस दौरान सोबत सिंह सजवान, जसवीर राणा, प्रमिला रावत, शांति प्रसाद भट्ट, रूकमणि सजवाण, गीता नेगी, भगवानी, प्रियंका, अमित राणा, अतुल बेंजवाल, गणेश काला, इंद्रजीत, नीलम नेगी, मंजुली बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।