बद्रीनाथ हाईवे पर हुई कार व बस की आमने सामने टक्कर, गनीमत रही कोई जानमाल ही हानि नहीं हुई, कार में सवार लोग घायल हुए! 108 की सहायता से घायलों को CHC पाली भेजा गया।
यह ख़बर पढ़ें – पाँच दिन से लापता युवकों का शव मिला! धौली नदी में गिरी मिली कार
टिहरी गढ़वाल -: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग में आज हादसा हो गया। मूल्यगांव के पास एक बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार दिल्ली के एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज़ के लिए सीएससी पाली भेजा गया है।
यह ख़बर पढ़ें – कालसी चकराता मार्ग पर दर्दनाक घटना, तीन लोगों की मौत
इस दुर्घटना में कार में सवार जनकपुरी, दिल्ली निवासी अजीत सिंह (41 वर्ष), उनकी पत्नी उषा रानी (41 वर्ष) और उनकी बेटी कनक (16 वर्ष) घायल हो गए। घायलो को 108 से सीएचसी पाली भेजा गया है।
2 thoughts on “ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, घायलों को CHC पाली भेजा गया”