कांवड़ यात्रा शुरू हुए अभी दो दिन ही बीते हैं और कांवड़ियों का हंगामा शुरू हो चुका है, हरिद्वार में किया कांवड़ियों ने तीन जगह पर हंगामा गाड़ियों में की तोड़ फ़ोड़।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में पल रहे बिना क़ानूनी नियम के खूंखार कुत्ते
हरिद्वार -: अभी कांवड़ यात्रा का विधिवत आगाज भी नहीं हुआ कि एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार की शाम छह से 9 बजे के बीच कांवड़ियों के हंगामे के तीन मामले सामने आ गए। इनमें कांवड़ियों ने वाहनों में जबरदस्त तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया और कई घंटों तक सड़कों पर जाम लगाया। जिससे दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस एक के बाद एक सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने में जुटी रही।
पुलिस के अनुसार शाम करीब छह बजे कोर कॉलेज के पास एक कांवड़िये को किसी वाहन टक्कर लग गई। जिससे उसके साथियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और जाम लग गया। पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद मामला सुलझाया। इसके कुछ देर बाद पतंजलि के पास कांवड़ियों ने उनकी कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा एक कार को रोक कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां भी काफी हंगामा हुआ
फिर कुछ देर बाद ही दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के पास एक कांवड़िये ने एक कार चालक पर उसे टक्कर मारकर घायल करने और कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर अन्य कांवड़िये जमा हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। कावड़ियों ने ग्रामीणों पर भी कार चालक को भगाने का आरोप लगाया।
यह ख़बर पढ़ें – महिला की हो गई थी मौत, किसी ने नहीं ली सुध बन गई कंकाल
काफ़ी देर चले हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहद मुश्किल हालात में कांवड़ियों को किसी तरह समझा बुझाकर रवाना किया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel