केदारघाटी में लगातार बारिश के कारण हुआ भूस्खलन हाइवे व पैदल मार्ग हुए बंद, SDRF ने 1269 यात्रियों को किया रेस्क्यू।
यह ख़बर पढ़ें – ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, घायलों को CHC पाली भेजा गया
रुद्रप्रयाग -: केदारघाटी में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग के समीप रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। पहाड़ी टूटने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया, वहीं मुनकटिया के पास भी हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण बृहस्पतिवार को दिनभर पैदल यात्रा ठप रही। इस दौरान केदारनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे 1269 यात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने रस्सी के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू किया।
लगातार हो रही है बारिश
यह ख़बर पढ़ें – कालसी चकराता मार्ग पर दर्दनाक घटना, तीन लोगों की मौत
पिछले कई दिनों से केदारघाटी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार देर रात भी क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच दो स्थानों पर बाधित हो गया। यह पूरा क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है।