नन्द प्रयाग में देर रात को बादल फटने से हुआ भारी नुक़सान, मोक्ष नदी आई उफ़ान पर।
यह ख़बर पढ़ें – घास काट रही महिला का फिसला पैर, गहरी खाई में गिरने से मौत
चमोली -: नंदप्रयाग के मुख गांव में देर रात को बादल फटने की ख़बर सामने आई है। बताया गया है कि ये बादल नंदप्रयाग घाट से आगे मुख और सेरा गांव में फटा है, जिससे मोक्ष नदी उफान पर आ गई है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग एवं एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बादल फटने के कारण मोक्ष नदी के उफान पर आने से कृषि भूमि को नुक़सान पहुंचा है, अभी तक एक गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी मिल रही है। बादल फटने के कारण क्षेत्र में भूस्खलन और नुकसान की अधिक आशंका भी जताई जा रही है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने जहां आज मंगलवार को नैनीताल बागेश्वर देहरादून और चंपावत जिले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला, युवती की मौत आरोपी फ़रार
वहीं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में 7 और 8 जुलाई को बहुत भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “बादल फटने से मोक्ष नदी आई उफ़ान पर, नंदप्रयाग क्षेत्र में भारी नुक़सान”