20 हज़ार रुपये के नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार
यह ख़बर पढ़ें – बीएसएफ को पुराने डिब्बे वाली ट्रेन उपलब्ध कराने में चार अधिकारी निलंबित
कोटद्वार -: पौड़ी जनपद के पोखड़ा विकासखंड में 20 हज़ार रुपये के नकली नोटों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास 500 के 40 और 200 का एक नकली नोट मिला है। राजस्व उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि बुधवार शाम चार युवक कार से संगलाकोटी बाजार पहुंचे। उन्होंने शराब खरीदी और 500 के नोट दिए। इसके बाद अन्य दुकानदारों से भी सामान लेकर 500 के नोट दिए। शराब की दुकान के सेल्समैन को नोटों पर शक हुआ तो उसने अन्य व्यापारियों के पास जाकर युवकों के दिए नोटों से मिलान किया। सभी नोटों में समान नंबर दर्ज थे।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगा रही पुलिस
इस पर व्यापारियों ने चारों युवकों को दबोच लिया। एसडीएम चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि आरोपितों की पहचान कनोठा गांव निवासी महेंद्र सिंह व राहुल, असलोट गांव निवासी संतन सिंह और नाईं गांव निवासी दीपक के रूप में हुई। महेंद्र की देहरादून में सेनेटरी की दुकान है। उसका कहना है कि ये नोट उसे एक ग्राहक दे गया था। संतन भी देहरादून में रहकर काम करता है। दीपक की कनोठा में रिश्तेदारी है।