मकान की छत पर गिरी चट्टान, परिवार जान बचाने को भागे इधर उधर, गनीमत रही सभी की जान बच गई।
यह ख़बर पढ़ें – वेडिंग प्वाइंट में लगी आग आस पास के घरों तक पहुँची लपटें
चमोली -: कपीरी पट्टी के कनखुल मल्ला में भारी बारिश के चलते एक बड़ी चट्टान मकान की छत पर गिर गई। मकान को अंदर और बाहर से काफी नुकसान हुआ है। वहीं भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे उमटा के पास बंद है।
मकान की छत पर चट्टान टूटकर गिरने से पुष्कर सिंह बिष्ट को काफी नुकसान हुआ है। परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बदरीनाथ नेशनल हाइवे उमटा के पास बंद होने से लोगों को देवतोली सिवाई होते हुए बदरीनाथ सहित अन्य स्थानों को भेजा जा रहा।
यह ख़बर पढ़ें – छूटी पर आया था घर दुर्घटना में कमांडो की मौत
तीन जुलाई को भारी बारिश के चलते उमट्टा क्षेत्र में बद्रीश होटल के पास भूस्खलन हो गया, जिससे हाईवे पर मलबा जमा हो गया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “छत पर गिरी चट्टान जान बचाने को भागे इधर उधर”