राजधानी में हैरान करने वाला मामला एक ही व्यक्ति ने कर रखी पाँच शादियाँ, पत्नी ने किया खुलासा।
यह ख़बर पढ़ें – महिला पर किया कुत्तों ने हमला आए 200 टांके
देहरादून -: राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला अपनी शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची जहां पर आरोपी की जांच पड़ताल में पता चला कि उसकी एक दो शादियां नहीं बल्कि पांच महिलाओ के साथ शादी हुई है वो भी सबसे झूठ बोलकर इस पूरे प्रकरण का पता चलते ही महिला आयोग भी ख़ुद दंग रह गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की एक महिला अपने पति की रहस्यमई व्यवहार की शिक़ायत लेकर महिला आयोग पहुंची जब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो महिला आयोग के भी होश उड़ गए। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी व्यक्ति खुद को रसूखदार बताता है कभी सरकारी नौकरी का हवाला देकर घर से कई महीनो तक गायब हो जाता है तो कभी कहता है कि एक्सीडेंट हो गया है इतना ही नहीं बल्कि कभी पैसे मांगने के बहाने तक बना देता है। इसके अलावा व्यक्ति अपनी लोकेशन को बदलते हुए हर बार नया झूठ तैयार करता रहता है। आरोपी ने कई बार तो अफसर और नेताओं के साथ भी तस्वीर खिंचवाई है जो उसने महिला को भेजी है। एक बार व्यक्ति ने ख़ुद को पुरस्कार विजेता भी बताया।
एक बार निकल जाए घर से तो महीने भर ख़बर नहीं मिलती
यह ख़बर पढ़ें – उफ़ान भरे पानी में बहे दो पशुपालक, मानसून के साथ जल दुर्घटनाओं की एंट्री
शिकायतकर्ता महिला ने महिला आयोग को बताया शुरुआत में उसका पति सामान्य व्यवहार करता था लेकिन जल्द ही वह महिनो तक घर से गायब रहने लगा और नौकरी की बात कह कर उसकी खबर तक नहीं मिलती है। इसी बीच उसकी दूसरी महिलाओं से रिश्तों की जानकारी मिली तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है वहीं आरोपी अभी तक सुनवाई में नहीं पहुंचा है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “एक ही व्यक्ति ने कर रखी पाँच शादियाँ, पत्नी ने किया पर्दाफाश”