बीते मंगलवार को भिलंगना नदी नहा रहा युवक पानी के बहाव में बह गया, युवक लापता।
यह ख़बर पढ़ें – हाइकोर्ट पहुँचा अंकिता हत्या काण्ड का आरोपी पुलकित आर्य
टिहरी/घनसाली -: बीते मंगलवार को भिलंगना नदी में नहाते समय एक युवक नदी की तेज़ धारा में बह गया। युवक की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी में सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि चांजी मल्ली गांव निवासी तीन युवक दोपहर के समय सेमली बैंड के समीप भिलंगना नदी में नहाने गए थे। दोपहर तीन बजे के लगभग दो युवकों ने फोन कर सूचना दी की उनका एक साथी नदी में बह गया है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वहां सर्च अभियान चलाया।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके साथ सचिन रावत (25) पुत्र महेंद्र सिंह नदी में नहा रहा था अचानक पैर फिसलने से वह नदी की तेज धार में बह गय। इस घटना की सूचना पर युवक की परिजन भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सचिन बंगलूरू होटल में नौकरी करता था और कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर गांव आया हुआ था।
यह ख़बर पढ़ें – गंगा स्नान कर रही माँ बेटी पानी के साथ बह गई, तलाश ज़ारी
युवक की तलाश में कल फिर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। इस घटना से चांदी मल्ली गांव गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “नदी में नहा रहा युवक तेज़ बहाव के साथ बह गया”