ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के नाम पर चला रहा था स्मैक का धंधा, आरोपी पर मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – 11 से 17 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली
देहरादून -: थाना सेलाकुई की पुलिस ने स्मैक तस्करी में शाहजहांपुर यूपी के एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 7.31 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। आरोपित एक रेस्टोरेंट से फूड डिलीवरी का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए सेलाकुई थाने की पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग की। थाने के दारोगा अनित कुमार मय पुलिस बल के मंगलवार की देर सायं राजा रोड तिराहा होते हुए एक स्कूल से पहले मोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर भागने पर शक होने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास से स्मैक बरामद की गयी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान ऐजान उर्फ एहसान मूल निवासी शाहजहांपुर बरेली मोड थाना सदर जिला शाहजहांपुर यूपी हाल पता जमनपुर थाना सेलाकुई के रूप में बताया।
मौके पर पूछताछ करने पर आरोपित एहसान ने बताया कि वह यह स्मैक प्रशांत से लेकर आया था। जिसका मोबाइल फोन में नंबर सेव है। वह 15 हजार रुपये देकर स्मैक खरीदकर लाया था।
यह ख़बर पढ़ें – जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी तबियत, नेपाली श्रमिक अस्पताल में भर्ती
बताया कि वह एक रेस्टोरेन्ट में फूड डिलीवरी का काम करता था, जब जॉब चली गयी और बेरोजगार हो गया। उसका बायां हाथ करन्ट लगने के कारण खराब हो रखा है। इलेक्ट्रोनिक तराजू से बरामद माल का वजन किया गया तो पन्नी सहित वजन 7.31 ग्राम स्मैक निकली।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “फ़ूड डिलीवरी के नाम पर कर रहा था स्मैक डिलीवरी”