राज्य में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन 3382 प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में पल रहे बिना क़ानूनी नियम के खूंखार कुत्ते
देहरादून -: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन निरस्त हो गए हैं। पहले दिन 1,313 नामांकन वापस होने के बाद अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम नामांकन सूची के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 37 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 317, प्रधान के 297 और सदस्य ग्राम पंचायत के 2,731 नामांकन जांच के उपरांत निरस्त कर दिए गए।
अब शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जिनका चुनाव 24 जुलाई को होगा।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
प्रत्याशियों के नामांकन की स्थिति
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3382 नामांकन निरस्त”