चार धाम की तर्ज़ पर अब कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को करना पड़ेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
यह ख़बर पढ़ें – कार सवार युवकों से मिली 125 विस्फोटक सामग्री
नैनीताल -: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी स्थापित कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब धामी सरकार एक्टिव मोड में आ गयी है। जिला प्रशासन के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए राज्य पर्यटन विभाग की ओर से कैंची धाम को जोड़ने वाली सड़कों तथा मंदिर परिसर का क्षमता निर्धारण शुरू हो चुका है।
सर्वे के लिए मंदिर परिसर सहित प्रमुख लोकेशन पर एएमपीआर या आल इन वन मल्टीपर्पज रिकार्डिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं। सर्वे रिपोर्ट के बाद धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण का सिस्टम प्रभावी किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ समन्वय के लिए जिलाधिकारी ने कैंची धाम तहसील के एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
दरअसल कैंची धाम के स्थापना दिवस 15 जून से पहले जिलाधिकारी वंदना की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमें बताया गया था कि 2021 के बाद चार साल में धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना बढ़ी है।
2021 में करीब सात-आठ लाख पर्यटक व श्रद्धालु कैंची धाम के दर्शन को पहुंचे थे जबकि 2022 में 13-14 लाख,, 2023 में 18-19 लाख जबकि 2025 में 25 लाख से अधिक पहुंच गई है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 17 मई से नौ जून तक 20 दिन में ही 3.72 लाख से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे, रिकार्ड है। हर वीकेंड पर औसतन 20-22 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
यह ख़बर पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3382 नामांकन निरस्त
इसमें कैंची धाम आने वाले नैनीताल के साथ ही आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पहुंचे। हालिया सालों में कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की बदौलत नैनीताल में पर्यटन कारोबार पूरे साल चल रहा है। कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से कैंची धाम के साथ ही नैनीताल में टैक्सी, पर्यटन गाइड, नौकायन का धंधा भी बारहमासी चलने लगा है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
3 thoughts on “कैंची धाम में भी अब पहले करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”