भाई भाई में हुआ रास्ते को लेकर झगड़ा, एक भाई की हो गई मौत।
यह ख़बर पढ़ें – शिक्षा परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल सुधार कार्यक्रम
देहरादून -: शिमला बाइपास रोड स्थित गोरखपुर में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई की मौत हो गई। हालांकि मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। प्राथमिक पड़ताल के आधार पर पुलिस पप्पू की मौत हार्ट अटैक से होना मान रही है। इस मामले में पप्पू के स्वजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के कारण मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर स्थित सीमेंट रोड पर राजू और पप्पू दोनों भाइयों के मकान की एक ही दीवार है। मकान के रास्ते को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था।
रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन हुए हैं और इन दिनों बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो रहा है। पप्पू ने दो दिन पहले गड्ढों में मलबा भरवाया था। इसके बाद पप्पू का भाई राजू रविवार सुबह मलबे की ट्रॉली लेकर पहुंचा।
यह ख़बर पढ़ें – माँ से अंगूठा लगवा धोखे से बेच दी संपत्ति
राजू ने यहां मलबा भरवाना शुरू किया तो पप्पू के बेटे ने वहां पर अपनी बुलेट खड़ी कर दी। इसे लेकर मजदूर पप्पू के घर पहुंचे और बुलेट हटवाने के लिए कहा। काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो राजू खुद बुलेट हटाने लगे।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “रास्ते को लेकर भाई भाई में हुआ झगड़ा, एक की मौत…”