बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक व डंपर की हुई टक्कर, हादसा इतना ख़तरनाक हुआ कि एक चालक की मौत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – भूस्खलन होने से टिहरी पौड़ी मार्ग हुआ बाधित
टिहरी गढ़वाल -: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर चालक घायल हो गया। यह दुर्घटना देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मंगलवार सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली डंपर और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया।
इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं, डंपर चालक महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह ख़बर पढ़ें – कलयुगी बेटी ने लगाया पिता पर संगीन आरोप
पुलिस द्वारा दोनों वहानो को सड़क से हटा कर साइड कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
