मानसून के साथ हादसों की एंट्री, उफनाए गधेरे में दो मासूमों की चली गई ज़िन्दगी।
यह ख़बर पढ़ें – कलयुगी बेटी ने लगाया पिता पर संगीन आरोप
चमोली -: गौचर क्षेत्र के पनाई गांव में उफनाए लोडिया गधेरे में में पांच मासूम बच्चे नहाते समय बहाव में बह गए। घटना उस वक्त घटी जब सभी बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे। इस हादसे में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन को ग्रामीणों ने किसी तरह समय रहते बचा लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे ट्यूशन जाते समय रास्ते में रुककर गधेरे में नहाने लगे। इस दौरान एक बच्चा अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य चार बच्चे भी पानी में कूद गए। हालांकि तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चे पानी के तेज भंवर में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च अभियान शुरू किया। कुछ ही देर बाद दोनों बच्चों के शव गधेरे से बरामद कर लिए गए। बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 15 वर्षीय गौरव गोसाई, निवासी डूंगरी गांव (नारायणबगड़) और 14 वर्षीय दिव्यांशु बिष्ट, निवासी श्रीकोर्ट (गौचर) के रूप में हुई है।
यह ख़बर पढ़ें – रास्ते को लेकर भाई भाई में हुआ झगड़ा, एक की मौत…
बताया गया है कि गौरव जहां सातवीं कक्षा का छात्र था वहीं दिव्यांशु छठी कक्षा में पढ़ता था। घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

2 thoughts on “उफनाए गधेरे ने ले ली दो मासूमों की जान”