पाँच बचे और दूसरी शादी होने के बाद शुरू हुआ प्रेम प्रसंग, दूसरे पति की कर दी हत्या।
यह ख़बर पढ़ें – पुराने विवाद के चलते मासूम बच्चे पर सिलबट्टे से किया वार
हरिद्वार -: जहां पर दूसरी शादी करने के बाद भी ना खुश महिला ने अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के पथरी अंबूवाला के निवासी 48 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव बीते 14 जुलाई को पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के आम के बाग से बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि यह शव किसी और का नहीं बल्कि ई रिक्शा चालक प्रदीप का है। इसके बाद पथरी थाने मे मृतक के भतीजे मांगेराम ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया।
शादी के बाद ही शुरू हो गया था दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग
यह ख़बर पढ़ें – तेज़ रफ़्तार बस ने ले ली स्कूटी सवार की ज़िन्दगी
मामला दर्ज होते ही पुलिस प्रशासन की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिस पर उन्हें पता चला कि मृतक युवक की पत्नी रीना के पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसकी चलते महिला का 10 साल पहले प्रदीप से विवाह हुआ था और इसके बाद से महिला का गांव के ही सलेक नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। जांच में खुलासा हुआ की घटना के दिन सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था और सलेक गांव से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस को संदेह होने लगा तो उन्होंने मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।
महिला ने उगले ह्त्या के राज
महिला से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगलते हुए बताया कि उसका सलेक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते उसने अपने पति प्रदीप की हत्या अपने प्रेमी सलेक के हाथों करवाई है।सलेक और रीना ने मिलकर प्रदीप का आम के बाग में गमछे से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस द्वारा आरोपी महिला और उसके प्रेमी को बीते गुरुवार को हिरासत में लिया गया है वहीं घटना में प्रयुक्त गमछे को भी बरामद किया गया है।
5 बच्चों की माँ है रीना
यह ख़बर पढ़ें – पर्यटन विभाग कराएगा बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा
चले आरोपी महिला की पहली शादी से तीन लड़कियां हैं जबकि प्रदीप से दो बच्चे हैं महिला दूसरी शादी से भी असंतुष्ट थी जिसके कारण उसने गांव में ही शादी के बाद भी प्रेमी बनाया हुआ था।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

One thought on “दूसरी शादी के बाद भी प्रेम प्रसंग! पति की कर दी हत्या…”