फूलबारी में एक भाई और भांजे ने मिलकर ईयर फोन की चोरी के शक में अपने सगे भाई और मामा की हत्या कर दी, आरोपियों ने शव को घर के आंगन में दफना दिया।
यह ख़बर पढ़ें – गुलदार की दहशत से जुट बनाकर चल रहे स्कूली बच्चे
पिथौरागढ़ -: खून के रिश्तों को ताक पर रख कर नेपाल के धनगढ़ी उप नगरपालिका के फूलबारी में ईयर फोन की चोरी का आरोप लगाते भाई और भांजे से मिलकर अपने सगे भाई और मामा की हत्या कर शव को अपने घर के आंगन में भी दफना दिया।
कैलाली प्रहरी कार्यालय के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि फूलबारी में पदम गिरी 33 वर्ष और भांजा प्रदीप बोहरा ने ईयर फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपने सगे भाई ओर सगे मामा गणेश गिरी 34 वर्ष को मिल कर इस कदर मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
दोनों ने शव को मकान के आंगन में दफना दिया। पुलिस को इसकी सूचना गुप्त रूप से मिली ।
यह ख़बर पढ़ें – दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कारावास…
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शव को निकाला, शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौपा । दोनों हत्यारोपितों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “एयरफोन चोरी के शक़ में कर दी हत्या! आंगन में अफनाया शव”