हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रहे बाईक सवार कांवड़ियों की बाईक डिवाइडर से टकरा गई, दो कांवड़ियों की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – बस की चपेट में आने से AIS की चली गई ज़िन्दगी!
देहरादून -: उत्तराखंड में कावड़ यात्रा इन दिनों चरम पर चल रही है इसके साथ ही सड़क हादसों का सिलसिला भी तेजी से बढ़ने लगा है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी जा चुकी है। बीते सोमवार को राजधानी देहरादून के भानियावाला फ्लाई ओवर के पास दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जिसमें बाइक सवार दो कावड़ियों की जिंदगी चली गई ।
जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया के निवासी करीब 5 कावड यात्री स्पेंडर बाइक मे सवार होकर बीते सोमवार की सुबह हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक भानियावाला फ्लाईओवर पर पहुंची तो डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – छुटियां मनाने आए युवक की चली गई ज़िन्दगी
जिसमें दो कावड़ियों की मौत हो गई जबकि अन्य बाइक सवार घायल युवकों को गम्भीर चोटे आई।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “डिवाइडर से बाईक टकराई, दो कांवड़ियों की मौत…”