जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ वहीं एक रात पहले पकड़ी गई अवैध शराब।
यह ख़बर पढ़ें – गाँव की सबसे बुज़ुर्ग मतदाता ने किया मतदान!
यू एस नगर -: उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव में बीते गुरूवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ। लेकिन इससे ठीक एक रात पहले उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उधमसिंह नगर पुलिस ने बीती रात करीब 15 लाख की अवैध शराब बरामद की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्रयोग पंचायत चुनावों के दौरान किया जाना था, लेकिन इससे पहले कि शराब मतदाताओं तक पहुंच पाती, पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस शराब की तस्करी पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के लिए की जा रही थी या नहीं। पुलिस विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
यह ख़बर पढ़ें – डिवाइडर से बाईक टकराई, दो कांवड़ियों की मौत…
बताया जा रहा है कि अभी केवल तस्कर वाहन का ड्राइवर ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने अब मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।