त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का प्रचार बीते शनिवार के शाम को थम गया है साथ की दूरस्थ क्षेत्रों को लिए पोलिंग पार्टी भी रवाना हो चुकी, आज पहुंचेगी 276 पोलिंग टीम।
यह ख़बर पढ़ें – सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की चली गई ज़िन्दगी
देहरादून -: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया।
इस बीच शनिवार को दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 276 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। शेष 4433 पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। चुनाव के दृष्टिगत प्रेक्षक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी मोर्चे पर डट गए हैं।
पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू किया गया।
पढ़ें टिहरी व उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आंदोलनकारी श्री देव सुमन की जीवनी
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार शनिवार को रवाना की गई अधिकांश पोलिंग पार्टियों के देर शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंचने की सूचना है।