त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 10,915 पदों के लिए मतपेटियों में बंद 34,151 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा आज। इसके लिए 89 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटेंगे, जबकि 8926 जवानों को सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
यह ख़बर पढ़ें – चमोली से लापता छात्राएं हरिद्वार से बरामत