टिहरी गढ़वाल विकासखण्ड थौलधार के बण्ड़वाल गाँव से सामने आया मामला जहां पोलिंग के दिन 361 पर पेटियां बंद हुई, वहीं आज परिणाम के दिन पेटी से निकले 368 वैलेट पेपर।
यह ख़बर पढ़ें – मसूरी जाने से पहले अब करना होगा पंजीकरण
टिहरी गढ़वाल -: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा घोटाला टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड थौलधार के बण्ड़वाल गाॅंव से सामने आया मामला जहां प्रथम चरण में चुनाव के दिन 361 मतदान पर पोलिंग क्लोज हुई वहीं आज परिणाम के दिन पेटी से निकल आई 7 फर्जी वोट।
जहां ग्राम प्रधान का चुनाव उमीदवार श्रीमती रीता देवी ने जीता वही उपविजेता रहे श्रीमती बबली देवी रही, जहां रीता भट्ट पर 176 वोट व अपविजेता बबली देवी पर 173 वोट व 12 ख़राब निकली जिनपर अंगूठे के निशान पाए गए हैं।
लेकिन यह नतीजे जिला पंचायत सदस्य के परिणाम में आने के बाद नया मोड ले चुका है, जहां विकासखण्ड थौलधार के बण्ड़वाल गाॅंव में प्रधान मतदान पेटी से 361 वैलेट पेपर निकले वहीं जिला पंचायत सदस्य की मत पेटी से 368 वैलेट पेपर निकले, प्रधान पद उमीदवार श्रीमती बबली देवी का कहना है कि पोलिंग ख़त्म होने के बाद निश्चित रूप से फर्जी वोट डाले गए एवं प्रधान पद के परिणाम में हेरा फेरी की गई।
यह ख़बर पढ़ें – पहले की चोरी पकड़े जाने पर पुलिस के साथ हाथापाई
वहीं बबली देवी के सहयोगियों ने डीएम ऑफिस में इंसाफ़ के लिए शिक़ायत करने का फैसला किया है।
One thought on “मत पेटी में निकली गड़बड़, परिणाम का हुआ उल्ट फेर”