ऑनलाइन गेम का ऐसा चस्का की उड़ा दिए लाखों रुपए अन्त में अपने जीवन को कर दिया ख़त्म।
यह ख़बर पढ़ें – केंद्र सरकार ने 125 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी
हल्द्वानी -: मोबाइल पर आनलाइन लूडो गेम खेलने वाली बीएससी की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मरने की वजह आनलाइन लूडो गेम का जिक्र किया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह लूडो में चार-पांच लाख रुपये हार चुकी है। इसलिए अब वह और नहीं जी सकती है।
बरेली रोड पर स्थित स्पेरो कालोनी निवासी 21 वर्षीय हर्षिता जोशी एमबीपीजी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता प्रेमानंद जोशी जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात हैं। शुक्रवार को हर्षिता घर पर अपनी मां व भाई के संग थी। दोपहर में भाई व मां बाजार में किसी काम के लिए आए थे।
यह ख़बर पढ़ें – भूमाफिया की हेराफेरी से उठा पर्दा, तीन पर मुक़दमा
वापस घर पहुंचे तो कमरे के अंदर हर्षिता का शव फंदे पर लटका मिला। हो हल्ला होने पर लोग एकत्र हुए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फंदे से उतारकर हर्षिता को एसटीएच पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना के बाद पुलिस ने घर के तलाशी ली। जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें हर्षिता ने लिखा था कि वह मोबाइल पर आनलाइन लूडो गेम खेलती थी। इस गेम में उसे पहले मुनाफा हुआ। बाद में उसने अपने माता-पिता के चार-पांच लाख रुपये डुबो दिए।
यहां पढ़ें क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन की जीवनी, क्यों ख़ास हैं गढ़वाल के श्रीदेव सुमन
पुलिस के अनुसार हर्षिता ने सुसाइड नोट अपने पिता के नाम पर लिखा है। कहा है कि उसने उनके लाखों रुपये गेम में डुबा दिए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसलिए उसे माफ करना।
One thought on “ऑनलाइन गेम उड़ा दिए लाखों रुपए, अन्त में कर दी आत्महत्या”