गौलापार के खेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात, तंत्र-मंत्र की आशंका; एक ही परिवार के छह लोग हिरासत में।
यह ख़बर पढ़ें – कुदरत का कहर भटवाड़ी में गंगोत्री हाइवे ठप
नैनीताल –: उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 10 वर्षीय मासूम बालक अमित मौर्य की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को एक कट्टे में बंद कर खेत में गाड़ दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, और इस जघन्य हत्याकांड में एक ही परिवार के छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना का विवरण:
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली (अमौर गांव) निवासी मौर्य परिवार खेती के उद्देश्य से वर्षों से खेड़ा गौलापार में रह रहा था। अमित मौर्य (10) शनिवार दोपहर लगभग 12:20 बजे पास की दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब कोई पता नहीं चला, तो परिजन उसे काठगोदाम थाने ले गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
CCTV से खुला राज़:
आपदा से जुड़ी ख़बर – खीरगंगा की बाढ़ में बहा कल्पकेदार मंदिर का ऊपरी हिस्सा
जांच के दौरान पुलिस को पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग मिला। इसमें अमित एक युवक के साथ जाते हुए दिखाई दिया, जो उसी इलाके के एक परिवार का सदस्य था। इसी आधार पर पुलिस ने शक के घेरे में आए लोगों के घर की तलाशी शुरू की।
फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से खुला राज़:
पुलिस ने फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जब एक आम के बाग की खुदाई करवाई तो वहां की मिट्टी कुछ गड़बड़ दिखी। खुदाई करने पर पुलिस को एक कट्टा मिला, जिसमें अमित का शव मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से अलग थे। शव की स्थिति और तरीके को देखकर पुलिस को शक है कि यह तंत्र-मंत्र से जुड़ा हो सकता है।
क्या बोले अधिकारी?
यह ख़बर पढ़ें – नाबालिग की हत्या के बाद शव को गड्ढे में दफनाया
पुलिस के अनुसार, बच्चा धारदार हथियार से गले पर वार कर मारा गया। परिजनों ने भी आशंका जताई है कि यह हत्या किसी अंधविश्वास या काले जादू के चक्कर में की गई है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
छह आरोपी हिरासत में:
पुलिस ने उसी परिवार के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है जिनके घर के पास शव बरामद हुआ। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

One thought on “मासूम की हत्या कर शव कट्टे में भर खेत में दफनाया”