उत्तरकाशी -: जिले में स्थित गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली गांव में मंगलवार को एक भयावह प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी। खीरगंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के कारण आई तेज बाढ़ और मलबे ने पूरे धराली बाजार और आसपास के होटलों व होमस्टे को तहस-नहस कर दिया।
धराली आपदा में रेस्क्यू करते जवान
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक खीरगंगा में जलस्तर बढ़ा और पानी के साथ मलबे की तेज धारा गांव में आ घुसी। इस भीषण आपदा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 19 लोग अभी भी लापता हैं। राहत की बात यह है कि 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
धराली आपदा की ताज़ा फ़ोटो
राहत और बचाव अभियान तेज
घटना की सूचना मिलते ही हर्षिल में तैनात सेना की आइबैक्स रेजीमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, पुलिस, और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें त्वरित रूप से मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं।
गंभीर हालात को देखते हुए गंगोत्री और धराली में दो अतिरिक्त राहत टुकड़ियाँ भी भेजी गई हैं। हर्षिल से धराली तक का मार्ग खोलने के लिए भारी मशीनें और जेसीबी लगाई गई हैं, ताकि राहत दल तेजी से प्रभावित इलाकों तक पहुंच सकें।
तकनीक का सहारा, हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश
फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। निकाले गए लोगों को चिकित्सा सेवाएं और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वह प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। खोज और बचाव कार्य लगातार जारी हैं और प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति मदद से वंचित न रहे
Post Views:66
One thought on “धराली आपदा में 70 लोग किए गए रेस्क्यू”
One thought on “धराली आपदा में 70 लोग किए गए रेस्क्यू”