तांत्रिक क्रिया के तहत नरबलि की आशंका, न्याय की मांग पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
नैनीताल -: जिले के हल्द्वानी में 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की बेरहमी से हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। आम के बगीचे में गड्ढे में दफनाया गया अमित का धड़ तो बरामद हो गया, लेकिन उसका सिर और दायां हाथ अब तक लापता है। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या तांत्रिक क्रिया और नरबलि के तहत की गई है।
घटना का विवरण
यह ख़बर पढ़ें – सेटेलाइट चित्रों में दिखी धराली तबाही की असल तस्वीर
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाही बरेली के अमौर गांव निवासी अमित मौर्या का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी के पश्चिमी खेड़ा, गौलापार में रह रहा है। सोमवार को कोल्डड्रिंक लेने निकला अमित घर नहीं लौटा। अगले दिन मंगलवार को उसका शव क्षत-विक्षत हालत में एक बगीचे में मिला। शव का सिर और दायां हाथ गायब था। परिजनों ने पास के एक घर में रहने वाले चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे तंत्र-मंत्र में विश्वास करते हैं। घटना के दिन उनके घर में पूजा-पाठ भी हो रहा था।
न्याय की मांग पर सड़क से थाने तक प्रदर्शन
दो दिन बाद भी पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर पाई, तो बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पश्चिमी खेड़ा से करीब तीन किलोमीटर पैदल मार्च निकालकर काठगोदाम थाने में प्रदर्शन किया। इसके बाद मल्ली पुलिस चौकी पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी। भीड़ के आक्रोश के बीच पुलिस से झड़प हुई और आरोप है कि मृतक के परिजनों को सड़क पर घसीटा गया। इससे माहौल बिगड़ गया और लोगों ने पुलिस वाहनों को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसमें कई लोग घायल हुए।
तलाशी में नाकामी
यह ख़बर पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी का राहत संकल्प: हर गांव तक पहुंचे मदद
घटना के बाद से ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों के घर, आसपास के खेत, गोठ और गौला नदी किनारे तलाशी अभियान चला रही है। घर का कोना-कोना छान मारा गया, यहां तक कि घर के पास के निर्माणाधीन मकानों की भी तलाशी ली गई। इसके बावजूद अमित का सिर और हाथ बरामद नहीं हो सके हैं।
नरबलि की आशंका
अमित के पिता खूबकरन मौर्या का कहना है कि जिस दिन उनके बेटे की हत्या हुई, उस दिन आरोपियों के घर पूजा-पाठ चल रहा था। उन्हें संदेह है कि बेटे की हत्या नरबलि के तहत की गई है।
पुलिस जांच ज़ारी
यह ख़बर पढ़ें – धराली क्षेत्र में एयरलिफ्ट की जा रही मशीनें
चार दिन बाद भी गुत्थी न सुलझने से परिजनों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।