सुसाइड नोट में दहेज में 20 लाख और बड़ी गाड़ी की मांग का खुलासा, शादी को हुआ था सिर्फ एक साल।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
यू एस नगर -: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय नवविवाहिता उपासना ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उपासना ने अपनी मौत के लिए पति अंशुल सिंह और ससुराल के अन्य सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है।
यह ख़बर पढ़ें – अमित मौर्या हत्याकांड चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
जानकारी के अनुसार, उपासना की शादी 26 अप्रैल 2024 को गाजियाबाद सेक्टर-9 निवासी अंशुल सिंह से हुई थी। उपासना के पिता करतार सिंह ने बताया कि शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक उपहार और दहेज दिया, फिर भी ससुराल पक्ष 20 लाख रुपये और एक बड़ी गाड़ी की अतिरिक्त मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर उपासना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता के परिवार के मुताबिक, लगातार हो रही प्रताड़ना के चलते कुछ समय पहले उपासना मायके आ गई थी। उसने कई बार पति को फोन कर समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया।
यह ख़बर पढ़ें – सेटेलाइट चित्रों में दिखी धराली तबाही की असल तस्वीर
घटना के दिन उपासना घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता अपने बेटे को परीक्षा दिलाने बाहर गए थे। जब कई बार कॉल करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया, तो वे घर लौटे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां उपासना का शव फंदे से लटका मिला।
यह ख़बर पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी का राहत संकल्प: हर गांव तक पहुंचे मदद
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करतार सिंह की तहरीर पर पति अंशुल सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ BNS की धारा 80(1) और 80(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
bz0gxz