दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट हैक, साइबर ठगों ने अभिभावकों से ठगे पैसे, तीन गिरफ्तार।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
देहरादून -: राजधानी के प्रतिष्ठित दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और उसके ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म “स्कूलपैड” के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों को ठगी का शिकार बनाया। हैकर्स ने स्कूल के नाम से एक संदेश भेजकर एआई सक्षम रोबोटिक्स लैब के लिए ₹4,990 की फीस जमा करने को कहा और एक पेटीएम नंबर भी दिया।
कैसे हुआ खुलासा
यह ख़बर पढ़ें – 5-5 लाख की सहायता की घोषणा, राहत दल कार्य पर
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश बर्थवाल ने जब अभिभावकों से शिकायतें सुनीं तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच एसएचओ विकास भारद्वाज को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि ठगों ने स्कूल के आधिकारिक पोर्टल में सेंध लगाकर यह संदेश भेजे थे।
गिरफ्तारी और मास्टरमाइंड की तलाश
यह ख़बर पढ़ें – धराली मलबे में ज़िन्दगी की तलाश ज़ारी, तकनीक की परीक्षा
देहरादून पुलिस की एसटीएफ ने इस साइबर ठगी के मामले में मोहम्मद रिज़वान, सुधामा दिवाकर और मोहम्मद फ़राज़—इन तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया। इनके पास से वह पेटीएम नंबर भी मिला जिसका इस्तेमाल रकम वसूलने में हुआ था।
पुलिस के अनुसार, इस गैंग का मास्टरमाइंड नसीम खान है, जो फिलहाल बंगाल में छिपा हुआ है। उसने ही इन तीनों आरोपियों को इस काम में लगाया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
जांच ज़ारी
यह ख़बर पढ़ें – दहेज़ उत्पीड़न से नवविवाहिता ने की आत्महत्या
पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि स्कूल के “स्कूलपैड” सिस्टम में सेंध कैसे लगाई गई और कितने अभिभावक इस ठगी का शिकार बने। साथ ही, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्कूल को भी निर्देश दिए गए हैं।