धराली आपदा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का सरकार पर हमला ग्राउंड जीरो से लौटकर पीड़ितों की व्यथा सुनाई, लापता मजदूरों की सूची जारी करने की मांग।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
देहरादून -: उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। धराली से लौटकर देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में माहरा ने कहा कि उन्होंने खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की, जहां हालात बेहद चिंताजनक हैं।
यह ख़बर पढ़ें – दून इंटरनेशनल स्कूल की वेबसाइट पर साइबर अटैक
माहरा ने आरोप लगाया कि धराली में पीड़ितों के लिए पानी और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोग अब विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि आपदा के कई दिन बीत जाने के बावजूद भारी संख्या में मजदूर अब भी लापता हैं।
यह ख़बर पढ़ें – 5-5 लाख की सहायता की घोषणा, राहत दल कार्य पर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से सवाल किया कि होटल और होम स्टे में ठहरे श्रद्धालुओं और मजदूरों की सूची अब तक क्यों जारी नहीं की गई। उनके अनुसार, इस सूची के सार्वजनिक होने से लापता लोगों की पहचान आसान होगी और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से आगे बढ़ पाएंगे।
यह ख़बर पढ़ें – धराली मलबे में ज़िन्दगी की तलाश ज़ारी, तकनीक की परीक्षा
माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और सरकार से पारदर्शी तरीके से राहत कार्य करने की मांग करती है।