देहरादून -: जिले के भिपकंपुर गांव में शनिवार देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश (पुत्र सुख्खा) के रूप में हुई है। घटना रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब राजेश अपने घर में चारपाई पर सो रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मृतक का पड़ोसी और दूर का रिश्तेदार है। वह अचानक घर में घुस आया और डंडों व धारदार हथियार से राजेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी में क़ैद वारदात को अंजाम देता आरोपी
बताया जाता है कि दोनों के बीच तीन दिन पहले शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था।