देवीधुरा बग्वाल मेला ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, छत से गिरकर घायल हुए पुलिसकर्मी ने अस्पताल में तोड़ा दम।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
चंपावत -: प्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेला में ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल गोकुल तामटा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल गोकुल तामटा मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने एक छत पर खड़े लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा और स्वयं भी छत पर चढ़ गए।
यह ख़बर पढ़ें – फेसबुक के नए नियमों पर वायरल मैसेज फर्जी
छत पर चढ़ते समय वह एक लोहे की सरीया पकड़कर ऊपर पहुंचे, लेकिन सरीया टूट गई और वह सीधा नीचे गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत नाजुक हो गई।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत हल्द्वानी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह ख़बर पढ़ें – सोते युवक की हत्या से भिपकंपुर में सनसनी
कांस्टेबल की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया और पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी अजय गणपति सहित अन्य अधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
देवीधुरा बग्वाल मेला हर साल भारी भीड़ के साथ मनाया जाता है, जहां सुरक्षा और व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।
यह ख़बर पढ़ें – केदारनाथ हाइवे पर भूस्खलन यातयात अवरुद्ध
इस हादसे ने एक बार फिर मेले में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।