गरुड़ चट्टी के पास सड़क का हिस्सा ध्वस्त, ट्रक के गंगा में गिरने की आशंका, SDRF राहत कार्य में जुटी।
ऋषिकेश —: नीलकंठ मार्ग पर बुधवार सुबह गरुड़ चट्टी के पास बड़ा भूस्खलन हो गया, जिसमें लगभग 30 मीटर सड़क का हिस्सा ध्वस्त हो गया। घटना के दौरान एक ट्रक के गंगा नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।
यह ख़बर पढ़ें – कर्नल अजय कोठियाल के ज़िम्मे धारली पुनर्वास
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
भारी बारिश के बीच यह घटना पहाड़ी इलाकों में लगातार बढ़ते भूस्खलन के खतरे को उजागर करती है।
यह ख़बर पढ़ें – 19 अगस्त से होगा भराड़ीसैंण में मानसून सत्र
प्रशासन ने नीलकंठ मार्ग पर यातायात फिलहाल रोक दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Great insights! For those exploring AI-driven solutions, the AI Business Ideas Generator is a standout tool that simplifies innovation and strategy development.