टिहरी गढ़वाल —: रविवार को जिले के थौलधार विकासखंड के वनस्यूल गांव में बादल फटने की घटना सामने आई। अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से गांव में भारी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि वनस्यूल, मजकोट और नवागांव की कई नाली सिंचित भूमि मलबे में बह गई।
इस घटना में भगवान दास नामक ग्रामीण घायल हो गए हैं। वहीं, गैर-लावणी–मेंड़खाल मोटर मार्ग मलबे से बाधित हो गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया।
जैसे ही प्रशासन को घटना की जानकारी मिली, जिलाधिकारी (DM) टिहरी गढ़वाल, SDM टिहरी/कडिसौड और EE PMGSY चंबा को अवगत कराया गया। इसके बाद मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिए दोनों ओर से JCB मशीनें और राजस्व उप निरीक्षक भेजे गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि रातभर से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे लोगों में पहले से ही भय का माहौल बना हुआ था। अचानक बादल फटने से खेतों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
Post Views:83
One thought on “टिहरी में बादल फटने से अफरातफरी, जन जीवन अस्तव्यस्त”
One thought on “टिहरी में बादल फटने से अफरातफरी, जन जीवन अस्तव्यस्त”