डबरानी क्षेत्र में सड़क कटिंग के दौरान हादसा, अरुण और मनीष मलबे की चपेट में आए; BRO का मरम्मत कार्य जारी था।
उत्तरकाशी —: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास मंगलवार, 19 अगस्त को हुए भूस्खलन में दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान अरुण (29) और मनीष (24) के रूप में हुई है, दोनों उत्तरकाशी जिले के सुकी गांव निवासी थे।
यह ख़बर पढ़ें – पहले दिन आठ बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक सड़क किनारे बने नए कटाव वाले हिस्से से गुजर रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर गिर गए। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अरुण को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – हरिद्वार के आदित्य कुमार बने KBC 17 के पहले करोड़पति
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह क्षेत्र पिछले कई दिनों से भूस्खलन के कारण संवेदनशील बना हुआ था। 5 अगस्त को धाराली में आए भूस्खलन के बाद से यह मार्ग बंद था और बीआरओ (Border Roads Organisation) 11 अगस्त से डबरानी और सांगाड के बीच लगभग 500 मीटर लंबे हिस्से की मरम्मत और लिमची गाड़ में बैली ब्रिज निर्माण कार्य में जुटा हुआ था।
इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
यह ख़बर पढ़ें – जिला पंचायत अध्यक्ष पर पुनर्मतदान – हाइकोर्ट
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को और पुख्ता करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके।