पूर्व कैबिनेट मंत्री ने वीडियो में किया सनसनीखेज खुलासा, बोले– मैंने भी दिया था 1 करोड़, ईडी करे जांच तो पूरा नेतृत्व जाएगा जेल।
देहरादून —: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस वीडियो में रावत ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खनन माफिया से जुटाए गए पैसों से 30 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) बैंक में बनाई।
यह ख़बर पढ़ें – चमोली में हो रहा भू धंसाव आपदा की संभावना
रावत ने न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि इसमें अपनी भागीदारी भी स्वीकार की। उन्होंने कहा, “मैं सच कहूं तो मैंने भी इसमें एक करोड़ रुपये दिए थे। उस समय मैं वन मंत्री था और यह पैसा मैंने रामनगर व हल्द्वानी क्षेत्र के खनन ठेकेदारों से जुटाया था।”
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो पूरा भाजपा नेतृत्व जेल की सलाखों के पीछे होगा।
उत्तराखंड की सियासत में बढ़ी सरगर्मी
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी के साहिल हत्या काण्ड के आरोपी गिरफ़्तार
खनन माफिया और अवैध खनन का मुद्दा लंबे समय से राज्य की राजनीति में गरमाया हुआ है। भाजपा सरकार का दावा रहा है कि पिछले वर्षों में खनन राजस्व में भारी वृद्धि हुई है—करीब 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 1000 करोड़ रुपये से अधिक—जिसे उन्होंने सख्त कार्रवाई और सुधारों का नतीजा बताया।
लेकिन हरक सिंह रावत का यह बयान सत्ता पक्ष पर सीधे आरोप लगाता है कि भाजपा ने अवैध पैसे का राजनीतिक लाभ उठाया। फिलहाल भाजपा की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
आगे क्या?
यह ख़बर पढ़ें – हरिद्वार के आदित्य कुमार बने KBC 17 के पहले करोड़पति
रावत के बयान से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्षी दल इस मुद्दे को भाजपा के खिलाफ बड़ा हथियार बना सकते हैं। वहीं, अब सबकी निगाहें ईडी और अन्य जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि क्या इस गंभीर आरोप पर कोई औपचारिक जांच शुरू होती है या नहीं।