पहली बार साइकिल से स्कूल जा रहा था मासूम, काठार घाट के पास खाई में गिरने से दर्दनाक अंत।
लमगड़ा/ अल्मोड़ा —: लमगड़ा विकासखंड के अंतर्गत जयंटी तहसील क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह स्कूल जाते समय 13 वर्षीय छात्र हेमंत कुमार की साइकिल दुर्घटना में मौत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – सेंट्रल थ्रस्ट (MCT) बना बड़ी तबाही का कारण
जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार (पुत्र श्री नरेंद्र कुमार) कक्षा 6 का छात्र था और गांव चुपड़ा से प्रतिदिन पढ़ने के लिए स्कूल जाता था। शनिवार को वह पहली बार साइकिल से स्कूल के लिए निकला। रास्ते में फेटक्वाल–डूंगरा–चेलछीना मोटर मार्ग पर काठार घाट के समीप साइकिल पर नियंत्रण खो बैठा और करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
घटना को वहां से गुजर रहे बच्चों ने देखा और शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
यह ख़बर पढ़ें – थलीसैंण में गदेरे में बहने से किशोरी की मौत
ग्रामीणों के अनुसार हेमंत पढ़ाई में बहुत तेज और होनहार बच्चा था। उसके पिता हरियाणा में निजी कार्य करते हैं, जो दुखद समाचार पाकर तुरंत गांव पहुंचे।
यह घटना पहाड़ी इलाकों में बच्चों की आवाजाही और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर सुरक्षा उपाय और रेलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।