थराली क्षेत्र में रातभर मचा हाहाकार, घर-दुकानें मलबे में दबीं; सेना और एसडीआरएफ राहत-बचाव कार्य में जुटी, सीएम धामी ने मौके पर पहुँचकर दिलाया भरोसा।
चमोली —: जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई जलप्रलय और मलबे के सैलाब ने कई घरों, दुकानों और सरकारी इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार, तहसील कार्यालय, एसडीएम आवास और मुख्य मार्गों पर दो से तीन फीट तक मलबा भर गया।
यह ख़बर पढ़ें – थराली जल त्रासदी में एक युवती का शव मिला
जनहानि और लापता लोग
इस हादसे में 20 वर्षीय युवती कविता का शव मलबे से बरामद किया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। कुछ रिपोर्टों में दो लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रशासन और सेना की रेस्क्यू टीम सक्रिय
आपदा की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, बीआरओ और स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। सेना की डॉग स्क्वॉड और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात की गई हैं। कई स्थानों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
मुख्यमंत्री धामी का दौरा
यह ख़बर पढ़ें – साइकल से गया था स्कूल खाई में गिरने से दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने थराली और कुलसारी में राहत कार्यों की समीक्षा की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को राहत चेक भी सौंपे और अधिकारियों को तेज़ी से सड़क, बिजली व संचार व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए।
मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून समेत कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया है। भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यह ख़बर पढ़ें – सेंट्रल थ्रस्ट (MCT) बना बड़ी तबाही का कारण
यह आपदा एक बार फिर पहाड़ों में प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है।