कैंपटी में युवती के अपहरण की कोशिश नाकाम, फायरिंग के बाद पुलिस ने पकड़े आरोपी।
टिहरी गढ़वाल —: कैंपटी थाना क्षेत्र के सैंजी गाँव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवकों ने एक युवती का अपहरण करने की कोशिश की। असफल होने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला बिगड़ने से बच गया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
यह ख़बर पढ़ें – विधायक विक्रम नेगी ने किया उत्कृष्ट क्षात्रों को सम्मानित
विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार युवती की पहले शादी उत्तर प्रदेश निवासी सोबिर पुत्र अडीमल से तय की गई थी। लेकिन युवती ने इस रिश्ते से इंकार कर अपनी मर्जी से सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत से विवाह कर लिया। इसी बात से नाराज़ होकर सोबिर अपने साथी सुखचैन सिंह (पंजाब निवासी) के साथ सैंजी गाँव पहुँचा और हथियार के बल पर युवती को ले जाने का प्रयास करने लगा।
फायरिंग से दहला गाँव
युवती को जबरन उठाने की कोशिश के दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाकर विरोध किया। इसी बीच आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिससे गाँव में अफरातफरी मच गई।
यह ख़बर पढ़ें – बेतालघाट गोली काण्ड में 16 पर गैंगस्टर एक्ट लागू
हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों को हिरासत में ले गई।
पुलिस की कार्रवाई
फायरिंग में घायल अवस्था में आरोपी सोबिर को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा आरोपी सुखचैन सिंह पुलिस की गिरफ्त में है। कैंपटी थाने के प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
सुरक्षा इंतज़ाम कड़े
यह ख़बर पढ़ें – चिकित्सकों की लापरवाही ने ले ली युवती की जान
घटना के बाद मसूरी और कैंपटी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।