सोशल मीडिया पर बने रिश्ते ने लिया ख़तरनाक रूप, फ़र्जी आईडी से अपलोड कर रिश्तेदारों तक भेजीं निजी तस्वीरें, पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा।
पौड़ी गढ़वाल —: सोशल मीडिया पर दोस्ती के रिश्ते कब खतरनाक मोड़ ले लें, इसका ताजा उदाहरण पौड़ी में सामने आया है। जिले की एक युवती को इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने न केवल धोखा दिया बल्कि उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रिश्तेदारों तक भेज दीं।
यह ख़बर पढ़ें – हॉस्टल के बाहर छात्रों ने की फायरिंग, एक गिरफ़्तार
इसके बाद युवक ने पैसों की मांग कर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
फ़र्जी आईडी से अपलोड कर भेजीं तस्वीरें
पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान टिहरी निवासी सूरज नामक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने विश्वास जीतकर उससे निजी तस्वीरें मंगवाईं। इसके बाद उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर तस्वीरें अपलोड कर दीं और उन्हें युवती के परिजनों व रिश्तेदारों को भेज दिया।
यह ख़बर पढ़ें – पंखा चालू करते समय लगा करंट महिला की मौत
ब्लैकमेल कर पैसों की मांग
तस्वीरें वायरल करने के बाद आरोपी ने युवती से पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि रकम न दी गई तो और भी तस्वीरें व वीडियो सार्वजनिक कर देगा। इस घटना से युवती मानसिक रूप से बेहद आहत हुई और उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।
डिजिटल सुरक्षा को लेकर चेतावनी
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी में सड़क हादसा दो युवकों की चली गई ज़िन्दगी
पुलिस ने इस घटना के बाद युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सावधानी बरतें और निजी तस्वीरें किसी भी परिस्थिति में साझा न करें। यह मामला साइबर अपराध और ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है।