मल्लीताल मोहांको क्षेत्र में ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस आग की चपेट में, बेटा स्थानीय लोगों की मदद से बचा, दमकल ने ढाई घंटे में पाया काबू।
नैनीताल —: मल्लीताल मोहांको क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण अग्निकांड हुआ। यहां स्थित 162 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत ओल्ड लंदन हाउस आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में इमारत में रह रही बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बचा लिया गया।
नौकरी अपडेट – UKSSSC ने ज़ारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे इमारत से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के कारण लपटें तेजी से फैल गईं। आसपास के लोगों और रेस्टोरेंट संचालकों नफीस अहमद और नितिन जाटव ने साहस दिखाते हुए इमारत में प्रवेश किया और महिला के बेटे निखिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, उसकी मां शांता देवी (इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बड़ी बहन) को बचाया नहीं जा सका। उनका शव आग की लपटों में बुरी तरह जल गया।
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर हाइड्रेंट काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण आग बुझाने में अतिरिक्त समय लग गया। फायर टेंडरों से लगातार पानी की बौछार कर रात करीब साढ़े बारह बजे आग पर नियंत्रण पाया गया।
यह ख़बर पढ़ें – पहले दोस्ती फ़िर ब्लैकमेल ऑनलाइन दोस्ती का अनोखा खेल
यह इमारत वर्ष 1863 में बनी थी और नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक मानी जाती थी। आग से इमारत को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतक परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।