रामनगर में शुरू हुआ पहला आवासीय कोचिंग सेंटर, भविष्य में श्रीनगर और चमोली में भी खुलेंगे नए केंद्र।
देहरादून —: आर्थिक रूप से कमजोर और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए उत्तराखंड में नई पहल की शुरुआत की गई है। उत्तराखंड मानव सेवा समिति ने गुरुवार (28 अगस्त 2025) को घोषणा की कि अब गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
यह ख़बर पढ़ें – नैनीताल में सड़क पर पलटी स्कूल बस 15 बच्चे घायल
समिति ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 10 जिलों से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 243 छात्रों को सम्मानित किया। इसी कार्यक्रम के तहत मुफ्त कोचिंग सेंटर की शुरुआत भी की गई। फिलहाल रामनगर में पहला आवासीय कोचिंग सेंटर शुरू किया गया है, जहां 10 छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
संस्था का कहना है कि आने वाले समय में श्रीनगर और चमोली जैसे क्षेत्रों में भी ऐसे फ्री कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और मेधावी छात्र इसका लाभ उठा सकें।
यह ख़बर पढ़ें – स्पा की आड़ में देह व्यापार छापामार हुआ मामला साफ़
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार भी “Super 100” कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत विज्ञान संकाय के 100 मेधावी छात्रों को 45 दिन की रेज़िडेंशियल फ्री कोचिंग और पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है।
इस तरह सरकारी और सामाजिक संस्थाओं की ये पहलें उन छात्रों के लिए बड़ी मदद साबित होंगी, जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रह जाते हैं।