नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर हादसा – टैक्सी पर गिरा बोल्डर, यात्री बाल-बाल बचे।
नैनीताल —: लगातार हो रही भारी बारिश के बीच नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109) पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आम पर्दाव के पास अचानक पहाड़ से विशाल बोल्डर गिरकर एक टैक्सी पर आ गिरा।
यह ख़बर पढ़ें – मौसम ने बदली करवट सितम्बर के शुरुआत में बर्फबारी
गनीमत रही कि हादसे में टैक्सी चालक और यात्री को केवल मामूली चोटें आईं और दोनों सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार टैक्सी देहरादून से नैनीताल की ओर जा रही थी। इसी दौरान पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने लगे। अचानक आए विशाल बोल्डर ने सीधे टैक्सी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया।
यह ख़बर पढ़ें – बारिश ने बढ़ाई चिन्ता आपदा के लिए टीम अलर्ट
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। राजमार्ग पर कई जगहों पर मलबा जमा होने से आवाजाही भी बाधित हो रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के दौरान यह मार्ग हमेशा संवेदनशील रहता है और यात्रियों को बेहद सावधानी से यात्रा करनी चाहिए।
यह ख़बर पढ़ें – नंदानगर ख़तरे की चपेट में – सात मकान ध्वस्त
प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें।

Alright, listen up. vip777login treated me well. Solid interface and the customer service was quick to help. Give it a try: vip777login