हरिद्वार और देहरादून में हुई गिरफ्तारियां, 1182 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई; अभियान और तेज़ी से चलेगा।
देहरादून —: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि को अब और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में 5500 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है।
यह ख़बर पढ़ें – चम्पावत इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा दो की मौत
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार में 2704 लोगों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 3 गिरफ्तारियां हुईं। वहीं देहरादून में 922 लोगों की जांच हुई और 4 गिरफ्तारियां हुईं। इनमें से कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ की मदद से उनके देश वापस भी भेजा गया।
अब तक इस अभियान में 1182 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में अभियान जारी है। सभी जिलों को इसे प्राथमिकता के साथ चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यालय स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जो रोजाना की कार्रवाई पर नजर रख रही है और शासन को इसकी रिपोर्ट भेज रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभियान और तेज़ी से चलाया जाएगा।
ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत 10 जुलाई 2025 को की गई थी। इसका मकसद फर्जी साधु-संतों, बाबाओं और धार्मिक आड़ में धोखाधड़ी करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करना है। इस अभियान के तहत अब तक प्रदेशभर में 300 से अधिक गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह ख़बर पढ़ें – पीएम पोषण योजना में तीन करोड़ का घोटाला
खासकर चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ढोंगी साधु पकड़े गए।

Really interesting read! The focus on user experience is spot on – a smooth signup (like with phlago app download apk) makes all the difference. Great points about balancing challenge & reward in games! 👍