राहत-बचाव कार्य जारी, 10 लोग अब भी लापता; प्रशासन ने तेज किया तलाश अभियान।
देहरादून —: राजधानी में आई आपदा से हालात लगातार भयावह बने हुए हैं। शुक्रवार को राहत-बचाव दलों ने मलबे से तीन और शव बरामद किए।
यह ख़बर पढ़ें – पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप जाँच के आदेश ज़ारी
इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जबकि अब भी लगभग 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
राहत और बचाव कार्य ज़ारी
SDRF और NDRF की टीमें प्रभावित इलाकों — मालदेवता, सहस्रधारा, परवल, फुलेत समेत आसपास के क्षेत्रों — में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। प्रशासन के मुताबिक, कई जगहों पर मलबा और टूटी सड़कें राहत कार्य में बाधा बन रही हैं, लेकिन बचावकर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं।
शिनाख्त और प्रभावित क्षेत्र
बरामद शवों में झारखंड निवासी विरेंद्र सिंह, अमरोहा निवासी प्रीतम सिंह और एक अन्य व्यक्ति की पहचान हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। वहीं, स्थानीय लोग अब भी अपने लापता परिजनों की खोज में प्रशासन की ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्रशासनिक प्रयास
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बचाव कार्यों को तेज करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।
सड़कों पर मुश्क़िलें
यह ख़बर पढ़ें – 18 घण्टे बाद मलबे में ज़िन्दगी, खो दिया परिवार
आपदा के चलते कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मसूरी मार्ग समेत कुछ रास्तों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि राहत-बचाव कार्य सुचारू रूप से चल सके।

Trying to get into Rajaluck game? The login page at rajaluckgamelogin is straightforward and worked first time. No messing about. Good luck with your game! Start playing here: rajaluckgamelogin