यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने मानी सीबीआई जांच की मांग।
देहरादून —: लंबे समय से चल रहे यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में आखिरकार बेरोज़गार युवाओं के आंदोलन का असर देखने को मिला। धरने पर बैठे युवाओं के बीच पहुँचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि इस मामले की जाँच अब सीबीआई करेगी।
यह ख़बर पढ़ें – Uksssc पेपर लीक से नाराज़ भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर रद्द करने का निर्णय आयोग का होगा, सरकार इस पर सीधे तौर पर दखल नहीं दे सकती। लेकिन युवाओं की सबसे बड़ी मांग—सीबीआई जाँच—को मान लिया गया है। इसके साथ ही, आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की भी बात कही गई है।
धरना स्थल पर मौजूद युवाओं ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने पेपर रद्द करने की मांग भी दोहराई। उनका कहना है कि जब तक पूरी तरह से पारदर्शिता नहीं होगी, बेरोज़गार युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं हो पाएगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद बेरोज़गार संघ और अन्य संगठनों ने लगातार प्रदर्शन किए। युवाओं की यही मांग थी कि राज्य एजेंसियों के बजाय केंद्रीय एजेंसी इस प्रकरण की जाँच करे।
यह ख़बर पढ़ें – सीएम धामी बोले सीबीआई जाँच से परहेज़ नहीं
सीएम धामी के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में तेज़ी से जाँच आगे बढ़ेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

W88213, Wih, situs lama nih. Semoga masih oke bonusnya. Mau liat-liat dulu promonya. w88213