फर्जी SSB जवान ने शादी का झांसा देकर युवती से की ठगी और दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला।
खटीमा (उधम सिंह नगर) – उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को SSB में एएसआई (ASI) बताकर एक युवती को झांसे में लिया। आरोप है कि आरोपी ने न केवल युवती से 2.77 लाख रुपये की ठगी की, बल्कि शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया।
यह ख़बर पढ़ें – शराब पर हुई कहासुनी, चाकू गोद कर दी दोस्त की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने युवती और उसके परिजनों को विश्वास दिलाया कि वह सशस्त्र सीमा बल (SSB) में नौकरी करता है। शादी के नाम पर उसने उनसे रुपये लिए और दिसंबर 2023 में युवती को नैनीताल ले जाकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी की पत्नी और बहन ने भी पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी का SSB से कोई संबंध नहीं है और उसने झूठे दस्तावेज़ों के सहारे युवती को धोखा दिया।
यह ख़बर पढ़ें – साइकिल टकराने पर चल गए लाठी डंडे, मचा हड़कंप
पुलिस ने आरोपी युवक और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Jilibet888login is where it’s at! Login is quick and painless which is a huge plus in my book. Definitely recommend giving it a try for your gaming needs. jilibet888login