उड़ीसा की रहने वाली सृष्टि शर्मा महिंद्रा कंपनी में इंटर्नशिप कर रही थीं, आरोपी ने शव को नदी में फेंका
यहाँ पढ़ें गढ़वाल वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
उधम सिंह नगर – जनपद के किच्छा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लालपुर इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती सृष्टि शर्मा की हत्या उसके ही मकान मालिक के बेटे ने कर दी। सृष्टि मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली थीं और महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर यूनिट में इंटर्नशिप कर रही थीं।
यह ख़बर पढ़ें – ट्रेक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, सृष्टि लालपुर में एक मकान में किराए पर रहती थीं। कुछ दिन पहले वह अचानक लापता हो गईं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान शक की सुई मकान मालिक के बेटे अमित कुमार पर गई। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने किसी विवाद के चलते सृष्टि की हत्या की और शव को चादर में लपेटकर उसमें ईंट-पत्थर भर दिए। इसके बाद उसने शव को बडौर नदी में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदी से शव बरामद कर लिया है।
यह ख़बर पढ़ें – बी आर ओ करेगी ओपन टनल पर भू स्खलन का समाधान
इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Had a spin on HELLO8834COM. I dig the layout, it’s pretty user-friendly. Found some games I haven’t seen before, which is always a bonus. Recommend checking it out! Explore here: hello8834com