बांग्लादेशी युवक फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा था, प्रेम संबंध बना गिरफ्तारी तक पहुँची कहानी।
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन कलनेमि के तहत राजधानी देहरादून में एक बांग्लादेशी युवक को अवैध रूप से भारत में रहकर फर्जी पहचान पर जीवन बिताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान ममून हसन (28 वर्ष), निवासी मेहरपुर, बांग्लादेश के रूप में हुई है। उसके साथ रहने वाली युवती रीना चौहान, जो देहरादून के ट्यूनी क्षेत्र की रहने वाली है, को भी हिरासत में लिया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – वन विभाग का वाहन दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौत
फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता
पुलिस के अनुसार ममून व रीना की मुलाकात 2019 में फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद ममून टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया और दोनों देहरादून में करीब दो महीने साथ रहे। ममून दोबारा 2020 व 2021 में भी वीज़ा पर भारत आया और दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए।
कोरोना काल में युवक ने रीना को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाकर उससे निकाह कर लिया। इसके लिए दोनों ने बंग्लादेशी बॉर्डर को बिना अनुमति अवैध रूप से पार किया। कुछ समय बाद दोनों फिर गैरकानूनी तरीके से भारत लौट आए।
पूर्व पति के नाम पर बनवाए फर्जी दस्तावेज
भारत लौटने के बाद ममून ने अपनी पहचान छिपाने के लिए रीना के पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए। इन फर्जी कागजात की मदद से वह देहरादून के एक क्लब में बाउंसर की नौकरी भी कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरों में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।
ऑपरेशन कलनेमि में खुला राज
देहरादून पुलिस द्वारा अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कलनेमि’ के दौरान यह मामला सामने आया। दस्तावेजों की जांच में युवक की असली पहचान उजागर हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
देश-विरोधी गतिविधियों की भी जांच
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फर्जी पहचान का इस्तेमाल कहीं किसी असामाजिक या देश-विरोधी गतिविधि के लिए तो नहीं किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि देहरादून में ऐसे 16 बांग्लादेशी नागरिकों की सूची पुलिस के पास है, जिन पर अलग-अलग जांच चल रही है। इनमें से कुछ को पहले ही डिपोर्ट किया जा चुका है।
यह ख़बर पढ़ें – जीवन्ती संस्था ने किया ऑनलाइन कवि सम्मेलन
अपराधों की सूची
- अवैध रूप से सीमा पार करना
- फर्जी दस्तावेज तैयार करना
- भारत में बिना वैध वीज़ा के निवास
- गलत पहचान का उपयोग कर नौकरी करना
पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Been hearing whispers about hd88bet. Anyone got some real-world experience with them? Fair play and decent payouts are key! hd88bet