गलत जानकारी देने पर रानीखेत PWD के दो अभियंता निलंबित।
अल्मोड़ा – रानीखेत लोक निर्माण विभाग में कार्यरत दो अभियंताओं को सड़क मरम्मत से संबंधित गलत जानकारी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में पाया गया कि अभियंताओं द्वारा भेजी गई रिपोर्ट वास्तविक स्थिति से मेल नहीं खाती थी, जिसके बाद शासन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है।
यह ख़बर पढ़ें – फ़र्जी दस्तावेज़ के साथ राजधानी में मिला बांग्लादेशी युवक
क्या है मामला?
- रानीखेत PWD में तैनात प्रभारी अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह मेहरा और सहायक अभियंता केके पांडेय सड़क पैच रिपेयर कार्यों की गलत प्रगति रिपोर्ट भेजने के दोषी पाए गए।
- विभाग को भेजी गई जानकारी में कई स्थानों पर सड़क मरम्मत को पूरा बताया गया था, जबकि निरीक्षण के दौरान काम अधूरा मिला।
- यह भी पाया गया कि पैच प्लान के अनुसार कार्य नहीं कराया गया था।
सरकार की त्वरित कार्रवाई
- जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने दोनों अभियंताओं को निलंबित करते हुए उन्हें अल्मोड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच कर दिया है।
- शासन का कहना है कि सड़क गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्यों है मामला महत्वपूर्ण?
राज्य में सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। ऐसे में गलत जानकारी देकर विभाग को गुमराह करने की कोशिश को गंभीर लापरवाही माना गया है।
यह ख़बर पढ़ें – वन विभाग का वाहन दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौत
इस कार्रवाई को विभाग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

QQ188bet, huh? Heard a few people mention it in passing. Seems like they’ve got a decent selection of games. I’m a sucker for variety, so I might have to give them a go sometime. Take a look: qq188bet